11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखबार के कार्यालय में तीन लोगों की हत्या

अगरतला: राजधानी अगरतला में स्थित एक स्थानीय बंगाली अखबार के दफ्तर में घुस कर दो अज्ञात बदमाशों ने तीन कर्मचारियों की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार हमलावर दोपहर करीब तीन बजे पैलेस कंपाउंड स्थित ‘दैनिक गणदूत’ के कार्यालय में घुस गए और भूतल पर एक प्रूफ रीडर, एक […]

अगरतला: राजधानी अगरतला में स्थित एक स्थानीय बंगाली अखबार के दफ्तर में घुस कर दो अज्ञात बदमाशों ने तीन कर्मचारियों की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार हमलावर दोपहर करीब तीन बजे पैलेस कंपाउंड स्थित ‘दैनिक गणदूत’ के कार्यालय में घुस गए और भूतल पर एक प्रूफ रीडर, एक चालक की चाकू मार कर हत्या कर दी. उसके बाद वे प्रथम तल पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय प्रबंधक की भी चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

रविवार होने के कारण अखबार के कार्यालय भवन ‘गणदूत भवन’ में सिर्फ एक संवाददाता मौजूद था. भूतल पर दो लोगों की हत्या होते देख वह बेहोश हो गया और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान हैं.उन्होंने बताया कि सदमे से बेहोश हुए संवाददाता का भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान प्रूफ रीडर सुजीत भट्टाचार्य (32), वाहन चालक बलराम घोष (40) और कार्यालय प्रबंधक रणजीत चौधरी (60) के तौर पर हुई है. उसी परिसर में रहने वाले ‘दैनिक गणदूत’ के संपादक..मालिक सुशील चौधरी का कहना है कि उन्हें लगता है कि तीनों की हत्या गलत पहचान का मामला है और हो सकता है कि उनका निशाना वह खुद हों. लेकिन उन्हें इन हत्याओं के पीछे का कारण पता नहीं है.

उसी परिसर में रहने वाली चालक की छह वर्षीय बेटी पापिया ने बताया कि उसने देखा कि प्रथम तल पर जाने से पहले दो हमलावरों ने उसके पिता और भट्टाचार्य पर चाकू से कई वार किए.पुलिस ने कहा कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. अगरतला प्रेस क्लब ने हत्याओं की कड़ी आलोचना करते हुए राज्य में पत्रकारों और अखबारों तथा मीडिया हाउसों के कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें