कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा में कोरापुट जिले के सिपाईपुट में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए बने आवासीय स्कूल सेवाश्रम में आप जैसे ही प्रवेश करेंगे, स्कूल का प्रधानमंत्री आपका स्वागत करेगा.
आठवीं कक्षा का छात्र बिनोद हंतल इस स्कूल का प्रधानमंत्री है. वह और अन्य मंत्री मिलकर सफाई, स्वच्छता और स्कूल संबंधी अन्य मामले देखते हैं. यह स्कूल संचालन का एक नया अनुभव है. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री 13 वर्षीय मंजुला मदागडिया शौचालयों की सफाई पर ध्यान देती है. खाद्य मंत्री बंदू पांगी यह सुनिश्चित करता है कि रसोईघर साफ हो और छात्रों को उचित तरीके से भोजन परोसा जाए.
ये मंत्री जुलाई 2013 में गठित पांच सदस्यीय मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं. इन मंत्रियों का चयन छात्र दो साल के लिए करते हैं. मुख्याध्यापक एस नागेश्वर राव ने कहा कि इससे छात्रों में नेतृत्व के गुण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस विचार को लागू करने के बाद से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है. स्कूल के प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में खाद्य एवं स्वास्थ्य मंत्रियों के अलावा खेल, पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री हैं.