नयी दिल्ली : आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर गायक हंसराज हंस ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. दोनों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई. ज्ञात हो मशहूर पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस ने 2014 में शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा देकर इसी साल फरवरी में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया.
Delhi: Punjabi singer Hans Raj Hans who has joined Congress Party meets party vice-president Rahul Gandhi pic.twitter.com/XGVXaHIUxr
— ANI (@ANI) March 17, 2016
उन्होंने पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे ऑफर किया तो मैंने हां कर दी और अब मैं पूरी तरह से कांग्रेसी हूं. इस दौरान उन्होंने अमरिंदर सिंह की जमकर तारीफ की थी. हंसराज ने कहा था, अमरिंदर सिंह बहुत ही पारदर्शी व्यक्ति हैं. उनका व्यवहार अन्य राजनीतिज्ञयों की तरह नहीं है.