बेंगलूर : कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस के एक विधायक के बेटे और उनके करीबी रिश्तेदार को आज सीबीआई ने लौह अयस्क निर्यात के कथित घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया.सीबीआई सूत्रोंके अनुसारकि जनवरी 2009 से मई 2010 के बीच बेलेकरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात में कथित भूमिका निभाने को लेकर शिवराम हेब्बर के बेटे विवेक हेब्बर और प्रकाश हेगड़े को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद इन लोगों को बेंगलूर ले जाया गया और विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 27 दिसंबर तक के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने इससे पहले विधायक आनंद सिंह (भाजपा), बी नागेन्द्र और सतीश सैल (दोनों निर्दलीय) तथा बीएसआर कांग्रेस के सुरेश बाबू को गिरफ्तार किया था. इस घोटाले का खुलासा राज्य के पूर्व लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े ने किया था.