नयी दिल्ली : जाने माने पत्रकार और द स्टेटमैन के पहले भारतीय संपादक प्राण चोपड़ा का निधन हो गया. चोपड़ा पिछले कुछ समय से बीमार थे. वह 92 वर्ष के थे. चोपड़ा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.
एडिर्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चोपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वह एडिर्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी सदस्य थे. चोपड़ा का जन्म जनवरी 1921 में लाहौर में हुआ था. उन्होंने 1941 में सिविल एंड मिलिटरी गैजेट से पत्रकारिता शुरु की और इसके बाद उन्होंने कई जाने माने संस्थानों के लिए पत्रकारिता की.