मुंबई : अपने पति की गैरमौजूदगी में बच्चों के लिए शानदार करियर सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास करने वाली और असीम धैर्य बरतने वाली विधवाओं के सम्मान में आज इन महिलाओं के एक समूह को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हेलीकॉप्टर की मुफ्त सवारी का मौका दिया जाएगा. ये महिलाएं मुंबई और आसपास के इलाकों से होंगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिछले 18 साल से कुछ अलग ढंग से समारोह आयोजित करती आ रही शिवशक्ति वूमन्स एसोसिएशन ने इंडिया मीडिया लिंक्स एंड इवेंट मैनेजमेंट के साथ मिलकर सामान्य परिवारों की उन विधवाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने बच्चों की परवरिश की है.
एक आयोजक पंचशील शीरसात ने कहा कि आज इन महिलाओं को बारी-बारी हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए ले जाया जाएगा. उन्हें मुंबई के उपर उडने का मौका दिया जाएगा. पंचशील ने कहा, ‘इस साल हमने उन विधवाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिन्होंने अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य पेशेवर बनाने के लिए कडी मेहनत की है. अब तक हमें मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई से ऐसी 21 महिलाओं के नाम मिले हैंं.’
इनमें से जिन महिलाओं को हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए ले जाया जाना है, उनमें सत्यवतीबाई, वत्सलबाई, शारदाबाई और पंचफुलाबाई के नाम हैं. ये महिलाएं मुंबई और आसपास के इलाकों से हैं. शाम के समय सायन अस्पताल के पास भारतीय विद्यालय में ये महिलाएं अपने जीवन के अनुभव बयां करेंगी. ये बताएंगी कि किस तरह से भारी तंगी के बावजूद इन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की.
महिलाओं के सम्मान में एक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुंबई की महापौर स्नेहल अंबेकर, शिवसेना के लोकसभा सांसद राहुल शेवाले, पूर्व नौकरशाह जे पी डांगे, अभिनेता तुषार कपूर और अन्य लोग मौजूद होंगे.