नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली में सरकार गठन को लेकर सभी तरह के ‘तरकीब और दोमुंहापन’ अपनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि जनता तक पहुंचने की आड़ में वह वाकई कांग्रेस के साथ गुपचुप समझौते कर रही है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां कहा, ‘‘हम हाल के दिनों में राजनीतिक ड्रामा देख रहे हैं जहां आप सरकार गठन को लेकर सभी तरह की तरकीबें अपना रही है और दोमुंहेपन में लगी हुई है. वह इस मुद्दे पर लगातार अपना रुख बदल रही है और उसने लोकतांत्रिक संस्थानों और परंपराओं का अपमान किया है. ‘‘ गोयल ने आरोप लगाया, ‘‘जनता के पास वापस जाने की आड़ में आप वाकई सरकार गठन को लेकर कांग्रेस के साथ गुपचुप समझौते कर रही है.
इस गुपचुप समझौते में आप कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुराने मामले नहीं खोलने पर राजी हो गयी है. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि उनकी गुप्त मंशा हैं. आप और कांग्रेस को इस विषय पर साफ होकर सामने आना चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि उनके बीच क्या सौदा हुआ है. अब जो कुछ हो रहा है वह स्पष्ट रुप से नूराकुश्ती है और भाजपा उसे बेनकाब करती रहेगी जैसा उसने अतीत में किया है.’’