मुम्बई: पूर्व आईएएस अधिकारी और न्यूयार्क में भारत की उपमहावाणिज्य दूत देवयानी के पिता उत्तम खोबरागड़े ने आज आरोप लगाया कि उनकी बेटी की पूर्व नौकरानी संगीता रिचर्डस शायद सीआईए एजेंट हो.
उत्तम खोबरागड़े ने मुम्बई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सालभर के दौरान की घटनाओं पर गौर करने पर भारत सरकार महसूस करती है कि यह साजिश जान पड़ रहा है. ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियों से हमें शक है कि शायद संगीता रिचर्डस सीआईए की एजेंट हो. ‘‘उन्होंने कहा, ‘‘हमें बलि का बकरा बनाया गया है. देवयानी बहादुर महिला है और वह नियमित रुप से अपना काम कर रही है. ‘‘खोबरागड़े ने कहा कि जबतक देवयानी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं हटाए जाते, तबतक परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा.
अठावले ने संगीता के सीआईए एजेंट होने का शक प्रकट करते हुए भारत सरकार से इस कोण की जांच करने की अपील की.उन्होंने कहा कि उत्तम खोबरागड़े की अगुवाई में शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेगा.उन्होंने कहा, ‘‘हम उनसे अमेरिका पर देवयानी के खिलाफ आरोप हटाने के लिए दबाव डालने के लिए कहेंगे. हम इस सिलसिले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलने पर विचार कर रहे हैं. ‘‘