बीकानेर:रेलवे ने घने कोहरे के कारण हावड़ा-श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली ट्रेन 13007/13008 को में आंशिक रुप से रद्द कर दी है. वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबन्धक रजनीश कुमार ने आज बताया कि ट्रेन नम्बर 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर 29 दिसम्बर से आगामी 16 फरवरी तक मुगलसराय से श्रीगंगानगर के बीच रद्द रहेगी.
उन्होने बताया कि ट्रेन नम्बर 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफानएक्सप्रेस 30 दिसम्बर से 17 फरवरी तक श्रीगंगानगर से मुगलसराय के बीच रदद रहेगी. कुमार के अनुसार अजमेर-अमृतसर के मध्य चलने वाली ट्रेन नम्बर 19611/19612, 28 दिसम्बर से 15 फरवरी तक तथा ट्रेन नम्बर 19613/19614, 29 दिसम्बर से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी.