10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था और उल्लास के साथ मनायी गयी महाशिवरात्रि

नयी दिल्ली: मंदिरों में घंटों के बजने और ‘हर हर महादेव’ तथा ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर आज देशभर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखी गयी. इस बीच आतंकी खतरे के मद्देनजर राजधानी समेत देश के विभिन्न शहरों में कडी […]

नयी दिल्ली: मंदिरों में घंटों के बजने और ‘हर हर महादेव’ तथा ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर आज देशभर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड देखी गयी. इस बीच आतंकी खतरे के मद्देनजर राजधानी समेत देश के विभिन्न शहरों में कडी सुरक्षा व्यवस्था रही.देश में शहर-शहर और गांव-गांव में शिवालयों के बाहर आस्था से भरपूर शिवभक्तों को कतारों में खडे देखा गया. दिल्ली में छतरपुर मंदिर समेत कई मंदिरों में महिलाओं, पुरूषों और बच्चों को उत्साह के साथ शिवलिंग पर जल चढाने और पूजा करने के लिए प्रतीक्षा करते हुए देखा गया.

देहरादून में तापकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर और सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बडी संख्या में लोगों का हुजूम उमडा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था जिसे हर साल शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसे विशेष मान्यता प्राप्त है जिसमें बडी संख्या में शिवभक्त उपवास भी रखते हैं.उधर पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकवादियों के भारत में घुस आने की खुफिया सूचना के मद्देनजर और महाशिवरात्रि पर सुरक्षा खतरा होने के चलते सभी स्थानों पर कडी निगरानी रखी गयी.
हरिद्वार और रिषीकेश में भी शिवमंदिरों में बहुत भीड देखने को मिली. हरिद्वार में अर्द्धकुंभ भी चल रहा है और लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई.चंडीगढ समेत पंजाब और हरियाणा में आज के पर्व पर मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड पडा.चंडीगढ के प्रसिद्ध साकेत्री मंदिर को आज के लिए विशेष रूप से सजाया गया था.हरियाणा के कुरक्षेत्र में लोगों ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई.
महाराष्ट्र में नासिक स्थित प्रसिद्ध त्रयंबकेश्वर मंदिर समेत अनेक मंदिरों में भक्तों ने दर्शन और पूजा-अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें