भुज : कच्छ के कोटेश्वर में आज एक लावारिस पाकिस्तान की नाव मिली है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. कोठेश्वर इलाके से मिली नाव खाली है. इससे पहले कच्छ के आर्मी कैंप की तस्वीर लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Man arrested for taking pictures of an army camp in Kutch (Gujarat).
— ANI (@ANI) March 5, 2016
Abandoned Pakistani boat found in Koteshwar area of Kutch.
— ANI (@ANI) March 5, 2016
इससे पहले भी इस इलाके में पाकिस्तानी नाव मिल चुके हैं. पिछले महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को गुजरात में सीमा के नजदीक कच्छ जिले के हरामी नाला के पास एक लावारिस पाकिस्तानी नाव मिली जिसमें एक बंदूक भी थी.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत का पर्दाफाश करते हुए बीएसएफ ने 30 मीटर लंबे एक ऐसे सुरंग का पता लगाया है, जो पाकिस्तान से भारत तक फैला हुआ है. भारत की सीमा में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के एक बड़े प्लान को नाकाम किया गया है. इस सुरंग का पता लगते ही बीएसएफ के आईजी आरके शर्मा ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाया है. जिसे पाकिस्तान की तरफ से खोदा गया था. सुरंग 30 मीटर लंबा है. सुरंग इतना बड़ा है कि इसमें दो से तीन व्यक्ति एक साथ खड़े होकर चल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2012 से अब तक 4 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है.