नयी दिल्ली : रोहित वेमुला और कन्हैया का विवाद अभी सुलझा भी नहीं है कि अब भारतीय जनसंचार संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर अमित सेनगुप्ता ने इस्तीफा देकर सरकार के लिए नयी मुसीबत खड़ी कर दी है. अमित सेनगुप्ता ने इस्तीफा तब दिया, जब उनका तबादला कर दिया.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार अमित सेनगुप्ता ने इस्तीफे के बाद सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका तबादला इसलिए किया गया, क्योंकि वे रोहित वेमुला मामले में हुए प्रदर्शन में शामिल थे और साथ ही उन्होंने जेएनयू और एफटीआईआई मामले में छात्रों का साथ दिया था.हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.