चंडीगढ़ :10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ पुलिसवालों के गैंगरेप मामले में सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इस घटना को लेकर चंडीगढ़ में जबरदस्त गुस्सा था. इस घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सभी पुलिसवालों को निलंबित करने की जगह बर्खास्त किया जाए.
मामले के तूल पकड़ने के बाद सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 10वीं में पढ़ने वाली इस लड़की ने बताया कि तीन महीने पहले उसके घर में झगड़ा हुआ था जिसे रोकने के लिए उसने पीसीआर को 100 नंबर पर कॉल किया था. घर पर पीसीआर का जवान अक्षय और उसके साथी पहुंचे थे. मामला निपटाने के बाद कांस्टेबल अक्षय लड़की का मोबाइल नंबर ले गया.
लड़की जिस स्कूल में पढ़ती थी, वहीं उसकी पीसीआर वैन भी खड़ी होती थी. इसी बात का फायदा उठाते हुए उसी इलाके में रहने वाले अक्षय ने लड़की से मिलना शुरू किया और उससे दोस्ती कर ली. लड़की के मुताबिक अक्षय ने उसे धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद अक्षय के चार और साथी पुलिसवालों ने भी लड़की का रेप किया. ये सिलसिला लगभग दो महीने तक चलता रहा. इस दौरान उसे कई बार गर्भपात की गोली भी खिलाई गई. आखिरकार लड़की ने तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन उसके भाई ने उसे बचा लिया.