मलकानगिरी (ओडिशा) : मलकानगिरी जिले के सैलिमल में एक अनधिकृत मुर्गा-लड़ाई स्थल पर छापेमारी के दौरान पुलिस के एक दल पर हमला करने के आरोप में कम से कम छह आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आज बताया कि पुलिस के एक दल के कल छापा मारा लेकिन इसी दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और शेष लोगों को पकड़ने के लिए उनकी तलाशी शुरु कर दी गई है.