11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित वेमुला भारत के भविष्य की बात करता था : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोहित वेमुलाआत्महत्या मामलेमेंआयोजित पैदल मार्च मेंशामिल होने के लिएजंतर मंतरपहुंचे. राहुल गांधी ने वहां कहा कि रोहित भारत के भविष्य के बारे में बात करता था, पर आएसएस ने उसे सपोर्ट नहीं किया. आरएसएस सिर्फ बीते कल की बात करने को सपोर्ट करता है.उन्होंने कहा कि जब मैं […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोहित वेमुलाआत्महत्या मामलेमेंआयोजित पैदल मार्च मेंशामिल होने के लिएजंतर मंतरपहुंचे. राहुल गांधी ने वहां कहा कि रोहित भारत के भविष्य के बारे में बात करता था, पर आएसएस ने उसे सपोर्ट नहीं किया. आरएसएस सिर्फ बीते कल की बात करने को सपोर्ट करता है.उन्होंने कहा कि जब मैं हैदराबादगया था,तो मैंने सलाह दी थी कि हमें एक कानून की जरूरत है, जो विश्वविद्यालयों में भेदभाव को खत्म करे. राहुल गांधी ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का हक है.

राहुल गांधी ने कहा कि हम एक ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते जहां एक विचार थोपा जाये, हम ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां हर इंसान को अपनी बात कहने का हक हो. यही लड़ाई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस व बीजेपी के लोग चाहते हैं कि एक ही तरह की सोच हो, एक ही तरह का विचार हो, हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान में करोड़ों तरह की सोच व विचार हो. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई चलेगी. राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की हो रही है.

यह पैदल मार्च आंबेडकर भवन से शुरू होकर जंतर मंतर पहुंचा.यहसाढ़े चार किमीकी दूरी है. इस कार्यक्रम में देश भर से छात्र पहुंचे हैं, जिनके हाथों में अलग अलग संगठनों के बैनर व तख्तियां हैं. रोहित वेमुला के माता पिता भी वहां मौजूद हैं और मांग की जा रही है कि रोहित वेमुला को इंसाफ मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें