हावेरी : कर्नाटक की भाजपा सरकार पर अपने हमले तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार ने भ्रष्टाचार में ‘‘विश्व रेकॉर्ड’’ बनाया है.
राहुल ने पांच मई के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के अपने दूसरे चरण में कहा कि भाजपा ने केंद्र में भ्रष्टाचार पर बहुत चर्चा की लेकिन, ‘‘प्रांत (कर्नाटक) में भ्रष्टाचार पर उनका ध्यान नहीं गया.’’कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर्नाटक सरकार ने एक विश्व रेकॉर्ड बनाया है.’’
राहुल ने 23 अप्रैल के अपने चुनाव प्रचार के पहले चरण के दौरान भाजपा पर मुख्यत: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रहार किया. दूसरे चरण में भी उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही मुख्यत: भाजपा सरकार पर वार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ भाजपा लोगों का कल्याण भूल गई. वह आपसी सिरफुटव्वल में मशगूल रही और उसके नेता पैसे के लिए लड़ते-झगड़ते रहे. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या आप इस तरह की सरकार चाहेंगे.’’