नयी दिल्ली: मुंबई हमले के साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की पत्नी और उसके कारोबारी साझेदार ने एक निजी प्रावधान का हवाला देते हुए एनआईए की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है.एजेंसी ने ब्रिटेन में रहने वाली हेडली की पत्नी शाजिया और उसके कारोबारी साझेदार रेमंड सैंडर्स से अमेरिकी न्याय विभाग के माध्यम से संपर्क किया था ताकि 55 साल के इस आतंकवादी से जुडे कुछ सवालों के जवाब हासिल किए जा रहे हैं. मुंबई और डेनमार्क में हमले की साजिश को लेकर हेडली अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है.
Advertisement
हेडली की पत्नी, साझेदार ने NIA के सवालों के जवाब देने से इंकार किया
नयी दिल्ली: मुंबई हमले के साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली की पत्नी और उसके कारोबारी साझेदार ने एक निजी प्रावधान का हवाला देते हुए एनआईए की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है.एजेंसी ने ब्रिटेन में रहने वाली हेडली की पत्नी शाजिया और उसके कारोबारी साझेदार […]
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों ने ‘निजता’ के प्रावधान का हवाला देते हुए सवालों के जवाब देने से इंकार कर दिया. अमेरिकी कानून के अनुसार दोनों में से कोई भी आरोपी नहीं है, ऐसे में वे किसी भी विदेशी एजेंसी के पूछताछ के आग्रह को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
जांच अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया था क्योंकि उनको लगता है कि हेडली ने अपने परिवार के बारे में सूचना छिपाई तथा यह बात भी नहीं बताई कि उसके परिवार को भारत में उसकी गतिविधियों एवं लश्कर से उसके संपर्क के बारे में पता था.एनआईए के 106 पन्नो के डोजियर के अनुसार हेडली ने भारतीय जांच अधिकारियों को बताया कि उसके परिवार को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। साल 2010 में अमेरिका में हेडली को पकडे जाने के बाद यह डोजियर तैयार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement