नयी दिल्ली :कोहरे की वजह से आज फिर दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. लगभग दो दर्जन ट्रेनें इस समय कई घंटों की देरी से चल रही हैं.
उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कल भीरेल यातायात बाधित रहा और राजधानी समेत दिल्ली जाने वाली करीब 50 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चलीं. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सेकलसुबह रवाना होने वाली दो रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली जाने वाली करीब 50 रेलगाड़ियां दृश्यता स्तर कम होने के कारण निर्धारित समय से चार से सात घंटे देरी से चल रही हैं.