नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि किसी ने उनकी नकली माइक्रोब्लॉगिंग साइट बना ली है और वह उस पर भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के विरुद्ध टिप्पणियां कर रहा है. आप नेता ने कहा कि वह हजारे के बारे में गंदी बात बिल्कुल नहीं बोल सकते क्योंकि उन्हें वह पितातुल्य और गुरु मानते हैं. केजरीवाल ने साइबर अपराध शाखा में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने कहा, ‘’मैं अन्ना की आलोचना के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता. किसी ने मेरा नकली ट्विटर एकाएंट बना लिया है और उनके खिलाफ टिप्पणियां की हैं. यह मुङो बदनाम करने का प्रयास है. ‘’हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराने वाले आप नेता ट्विटर पर सक्रिय हैं और वह विभिन्न मुद्दों पर टिप्पणियां कर रहे हैं.