14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का पहला विमानन पार्क गुजरात में

अहमदाबाद : गुजरात में विमानन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यहां देश का पहला विमानन पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है. इसके तहत एक हवाई पट्टी, प्रशिक्षण विद्यालय, हैलीपेड और छोटी विनिर्माण इकाइयों को स्थापित किया जाएगा. सरकार के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) […]

अहमदाबाद : गुजरात में विमानन क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने यहां देश का पहला विमानन पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है. इसके तहत एक हवाई पट्टी, प्रशिक्षण विद्यालय, हैलीपेड और छोटी विनिर्माण इकाइयों को स्थापित किया जाएगा. सरकार के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के अधिकारियों के अनुसार इस एकीकृत पार्क का उद्देश्य छात्रों, पेशेवरों, नीति निर्माताओं और कारोबारी संस्थाओं के बीच यह जागरुकता फैलाना है कि विमानन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.

सरकार ने इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी गुजसेल को सौंपी है और इसके लिए उसने हाल ही में बागडोरा के पास एक जमीन की पहचान की है. गुजसेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैप्टन अजय चौहान के अनुसार इस विमानन पार्क का मुख्य उद्देश्य निवेशकों, छात्रों और लोगों को बडे पैमाने पर विमानन क्षेत्र की क्षमताओं के बारे में जागरुक करना है.

चौहान ने कहा, ‘यह देश का पहला विमानन पार्क होगा. इस तरह के दुनिया में केवल तीन या चार पार्क ही हैं. हमने बागडोरा गांव के पास 60 हेक्टेयर जमीन की पहचान की है. अब हम इस स्थान की उपयोगिता का अध्ययन करेंगे और इस वित्त वर्ष के अंत तक सरकार द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद उस स्थान पर अंतिम फैसला करेंगे.’

उन्होंने बताया कि यह पार्क विमानन क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण, विनिर्माण और पुन:निर्माण के एक ही स्थान पर उपलब्ध सभी सुविधाओं वाले केंद्र के तौर पर कार्य करेगा. इसका पहला चरण वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक कार्य करने लगेगा. इसके दूसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को इस पार्क में उनकी विनिर्माण इकाइयों लगाने को आकर्षित करने पर ध्यान दिया जाएगा. इस पार्क को निजी-सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर विकसित करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें