13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी सीट से मोदी भी नहीं जीत सकते चुनाव : पूर्व सांसद

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की मंदिरों के शहर वाराणसी में आगामी 20 दिसम्बर को होने वाली रैली की जोरदार तैयारियों के बीच क्षेत्र से पूर्व सांसद कांग्रेस नेता राजेश मिश्र ने आज कहा कि बनारस के लोग भाजपा का असली चेहरा पहचान चुके हैं और साम्प्रदायिकता का […]

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की मंदिरों के शहर वाराणसी में आगामी 20 दिसम्बर को होने वाली रैली की जोरदार तैयारियों के बीच क्षेत्र से पूर्व सांसद कांग्रेस नेता राजेश मिश्र ने आज कहा कि बनारस के लोग भाजपा का असली चेहरा पहचान चुके हैं और साम्प्रदायिकता का जहर बोकर मोदी भी यहां से चुनाव नहीं जीत सकते.मिश्र ने बताया कि इस वक्त विकास की बातें कर रही भाजपा दरअसल साम्प्रदायिक एजेंडे पर चल रही है. वाराणसी की जनता उसके इरादे समझ रही है. वह चाहे नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से चुनाव लड़ा ले या फिर मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी पर दोबारा दांव खेल ले. लेकिन ये दोनों ही नहीं जीत सकेंगे.

उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की कोई लहर नहीं है. अगर मोदी का असर होता तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती.आगामी 20 दिसम्बर को वाराणसी में होने वाली मोदी की रैली को कारपोरेट घरानों द्वारा पोषित करार देते हुए मिश्र ने कहा कि भाजपा करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करके हो रही इस रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने का दावा कर रही है. लेकिन सचाई यह है कि किराये की भीड़ कभी वोटों में तब्दील नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें