नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की पृष्ठभूमि में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस चुनाव में कांग्रेस 70 सदस्यीय विधानसभा में महज आठ सीटों पर सिमटकर रह गयी.
सूत्रों ने यहां बताया कि अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया जिसमें उन्होंने इस्तीफे के लिए पार्टी की करारी चुनावी हार को वजह बताया है. चार दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उसके बाद शीला दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इस खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया.
तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने 25000 के मतों के अंतर से हराया था. चार कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी चुनाव हार गए.
बताया जाता है कि अग्रवाल का दीक्षित के साथ समीकरण फिट नहीं बैठता है और चुनाव से पहले दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे. उन्हें सभी 43 निर्वतमान विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने पर दीक्षित का जोर पसंद नहीं आया था.