14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता रामाराव का निधन

हैदराबाद : सिक्किम के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वी रामाराव का बीमारी के बाद आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया, ‘‘वह 81 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी एवं पुत्र हैं.” रामाराव का कल हैदराबाद में अंतिम […]

हैदराबाद : सिक्किम के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वी रामाराव का बीमारी के बाद आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बताया, ‘‘वह 81 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी एवं पुत्र हैं.” रामाराव का कल हैदराबाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रामाराव आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में 1935 में पैदा हुए थे. उन्हें 2002 में सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उनके निधन पर शोक जताया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रामाराव के निधन पर गहरा शोक जताया है.
शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘राव का जीवन राष्ट्रवादी विचारधारा को समर्पित था. उनका राजनीतिक जीवन जनसंघ से शुरू हुआ और उन्होंने अंत तक भाजपा की सेवा को जारी रखा. राव का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.” केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री बंडारु दत्तात्रेय, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव, किशन रेड्डी तथा अन्य प्रमुख भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें