नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने आज एक 28 साल की महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज दिनदहाडे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 के एक पार्क में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस अधिकारी की पहचान राजस्थान के रहने वाले विजेंद्र बिश्नोई (33) के तौर पर हुई है. विजेंद्र और मारी गई निकिता चौहान नाम की महिला के बीच कथित तौर पर विवाहेत्तर संबंध थे. न्यूज स्ट्रिंगर रह चुकी निकिता द्वारका में रहती थी और अपने पति से अलग हो चुकी थी.
Advertisement
दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने महिला की हत्या करने के बाद खुदकुशी की
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने आज एक 28 साल की महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज दिनदहाडे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 के एक पार्क में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस अधिकारी […]
अधिकारी ने बताया कि विजेंद्र पर राजस्थान में उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह 9:45 बजे तब हुई जब विजेंद्र ने महिला से पार्क में आने को कहा. आखिरी बार जब विजेंद्र और निकिता को देखा गया था तो वे पार्क में एक बेंच पर बैठकर एक-दूसरे से बातें कर रहे थे. विजेंद्र ने अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और तीन गोलियां चला दी, जो निकिता के सीने और पेट में लगीं. जब तक लोग वहां इकट्ठा हो पाते, तब तक विजेंद्र ने बंदूक खुद पर तान दी और दो गोलियां चला दी. एक गोली विजेंद्र के पेट में लगी जबकि दूसरी उनके सीने में लगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां निकिता को मृत घोषित कर दिया गया. विजेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही थी.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) आर ए संजीव ने बताया, ‘‘इसके बाद उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां शाम में उसने दम तोड दिया.” विजेंद्र के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं. वह पश्चिम दिल्ली के रनहौला पुलिस थाने में तैनात था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजेंद्र और निकिता के बीच पिछले तीन साल से कथित प्रेम संबंध थे. दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त :दक्षिण-पश्चिम: दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘‘कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.” जांच से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक ऐसा लगता है कि निकिता विजेंद्र से कथित तौर पर पैसे ऐंठ रही थी और फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी. बहरहाल, इन आरोपों की गहन जांच के बाद ही सच सामने आ सकेगा. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि 2011 में बिट्टू नाम के एक शख्स से शादी करने वाली निकिता हिंदी के किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में न्यूज स्ट्रिंगर थी. वह किसी आधिकारिक काम के दौरान विजेंद्र के संपर्क में आई थी. वह पिछले करीब एक साल से बेरोजगार थी.ऐसा माना जा रहा है कि विजेंद्र से कथित प्रेम संबंध के कारण ही निकिता और उसके पति अलग हुए थे. अधिकारी ने बताया कि कई पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement