भोपालः मध्यप्रदेश के कैथा गांव में जगजीत सिंह और रमन सिंह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में काम कर रहे हैं.चौंकिये मत, यह सच है.
मनरेगा के तहत बनाए गये स्मार्ट कार्ड की जांच में यही बात उभर कर सामने आयी हैं. स्मार्ट कार्ड में अनियमितता का आलम यह है कि मजदूरों के नाम पर फोटो नामचीन हस्तियों की लगी है.
इस कार्ड में कैथा गांव के रहने वाले मंगल सेन का नाम है पर फोटो छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की है. यह सिर्फ एक गलती नहीं है इसके अलावा इसी गांव के राहुल दूबे के नाम से एक कार्ड जारी किया गया है जिसमें तस्वीर दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह की है. इन कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2009-2010 में जारी किया है. इस कार्ड को एफआईएनओ नामक कंपनी से बनवाए गये थे.
इस विषय पर जिला कलेक्टर नारायण रूपाला कहते है स्पष्ट है कि ऐसी कार्ड बनाने वाली कंपनी के किसी कर्मचारी की शरारत है. अगर इस कार्ड का निर्माण धोखाधड़ी के उद्देश्य से किया गया होता तो इस पर जानीमानी हस्तियों के फोटो नहीं होते. इस तरह की हरकत करने वाले कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.