अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने आज कहा वह जन लोकपाल विधेयक पर रालेगण सिद्धी में जारी अन्ना हजारे के अनिश्चितकालीन अनशन में शनिवार को शामिल होंगी. उस दिन अन्ना के अनशन का पांचवां दिन होगा.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जन लोकपाल विधेयक जल्द पारित कराने की मांग पर अनशन पर बैठे हजारे से मुलाकात के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है और मेरी अंतरात्मा कह रही है कि यह उचित नहीं होगा कि अन्ना अकेले अनशन पर बैठें और मैं नहीं बैठी.’’
किरण ने कहा, ‘‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी उद्देश्य से – धार्मिक या अन्य – से उपवास नहीं किया है. यह मेरा पहला उपवास होगा. मैं द्रवित हो गई कि हजारे अकेले अनशन कर रहे हैं. मुङो लगता है कि समाज का एक सदस्य होने के नाते मैं उनके साथ शरीक हो जाउं.’’ पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अनशन पर जाने का फैसला हजारे से परामर्श करने के बाद किया है. उन्होंने सहमति दी है.इससे पहले किरण ने अनशन स्थल यादव बाबा मंदिर में हजारे से मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात दो घंटे तक चली.