जोधपुर : श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया जिससे वाहन में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.पुलिस ने आज यहां बताया कि सभी श्रद्धालु गुजरात के थे और जैसलमेर जिले के रामदेवरा में स्थित एक मंदिर जा रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक सहित 20 श्रद्धालुओं को लेकर एक एमयूवी गुजरात के पंचमाल जिले से रामदेवरा के लिए रवाना हुई. बीती देर रात करीब एक बजे यह गाड़ी जोधपुर से करीब 70 किमी दूर बालेसर शहर से गुजर रही थी कि सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायलों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
मृतकों में 8 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष है. अधिकारी के अनुसार, 9 घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.