11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में 9198 अधिकारियों की कमी

नयी दिल्ली: सेना को 9198 अफसरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.लोकसभा में अजरुन राम मेघवाल और सरोज पांडे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सेना में 47762 स्वीकृत पदों ( सेना चिकित्सा कोर, दंत चिकित्सा और नसि’ग कोर को छोड़कर) की तुलना में एक […]

नयी दिल्ली: सेना को 9198 अफसरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.लोकसभा में अजरुन राम मेघवाल और सरोज पांडे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सेना में 47762 स्वीकृत पदों ( सेना चिकित्सा कोर, दंत चिकित्सा और नसि’ग कोर को छोड़कर) की तुलना में एक जुलाई 2013 तक अफसरों के 38574 पद ही भरे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सेना में अफसरों की कमी के मुद्दे का समाधान करने के लिए सतत आधार पर कदम उठाए गए हैं. अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) के अफसरों का कार्यकाल 10 से बढ़ाकर 14 वर्ष किया गया है.मंत्री ने कहा कि ए वी सिंह समिति की रिपोर्ट का कार्यान्वयन करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल के कुल 750 पदों का उन्नयन कर उन्हें कर्नल के पद पर कर दिया गया है. कर्नल ब्रिगेडियर, मेजर जनरल और लेफ्टिनेंट जनरल और उनके समकक्ष रैंकों में 1896 अतिरिक्त पदों का उन्नयन किया गया है. एंटनी ने कहा कि सशस्त्र सेनाओं के अफसरों के वेतन ढांचे में ठोस सुधार के साथ छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन करके सेवा को और आकर्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें