नयी दिल्ली: सेना को 9198 अफसरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है.लोकसभा में अजरुन राम मेघवाल और सरोज पांडे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि सेना में 47762 स्वीकृत पदों ( सेना चिकित्सा कोर, दंत चिकित्सा और नसि’ग कोर को छोड़कर) की तुलना में एक जुलाई 2013 तक अफसरों के 38574 पद ही भरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सेना में अफसरों की कमी के मुद्दे का समाधान करने के लिए सतत आधार पर कदम उठाए गए हैं. अल्प सेवा कमीशन (एसएससी) के अफसरों का कार्यकाल 10 से बढ़ाकर 14 वर्ष किया गया है.