13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEWS BASKET : पढ़िए गुरुवार के दिन की दस बड़ी खबरें, एक साथ

गुरुवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डाॅट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है: एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनएच 24 को एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजना का शिलान्यास, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दो अफसरों के निलंबन पर केंद्र की रोक,42साल बाद भारतीय […]

गुरुवार के दिन के दस बड़ी खबरें प्रभात खबर डाॅट कॉम आपके लिए पेश कर रहा है: एक साथ, एक जगह. आज की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनएच 24 को एक्सप्रेसवे बनाने की परियोजना का शिलान्यास, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दो अफसरों के निलंबन पर केंद्र की रोक,42साल बाद भारतीय क्रिकेटर आर अश्विनआइसीसीगेंदबाजीरैंकिंगके शिखर पर पहुंचने,बांग्लादेश मेंब्लाॅगरकीहत्या के दो आरोपीको मृत्युदंड,छत्तीसगढ़ निकाय चुनावमेंभाजपा को झटका, जयललिता का फिर से अन्नाद्रमुकमहासचिवचुना जानाजैसीघटनाएं रहीं. तो विविध क्षेत्र की बड़ी खबरें आप पढिए एक जगह, एक साथ :


यूपी-एनसीआर को पीएम ने दिया एक्सप्रेस-वे का गिफ्ट

नयी दिल्‍ली :पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे का शिलान्‍यास करते हुए कहा कि रफ्तार के साथ विकास जुड़ा होता है. अगर विकास करनाहै,तो सड़कें ऐसी बनानी होगी जो कि जनता की गाड़ी तेज रफ्तार के साथ जोड़ सके. पीएम मोदी ने नये साल पर एक तोहफे के ऐलान करते हुए कहा कि श्रेणी तीन और चार की नौकरी में इंटरव्यू का सिस्‍टम बंद कर दिया गया है.पीएम मोदी ने कहा कि राज्‍य सरकार भी अपने यहां सरकारी नौकरी के श्रीणी तीन और चार से इंटरव्यू की प्रथा को खत्‍म करें और मेरिट के आधार पर नौजवानों को रोजगार दें. मोदी ने कहा कि नौकरी से इंटरव्यू समाप्‍त करना न्‍यू इयर का तोहफा है.

पीएम ने कहा कि तीसरे और चौथे श्रेणी में सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू लिया जाता है. इंटरव्यू का मतलब ही होता है सिफारिश. इसलिए एक जनवरी 2016 से श्रेणी तीन और चार में इंटरव्यू नहीं किया जायेगा. बिना इंटरव्यू के नौकरी मिलेगी. नौजवानों को रोजगार देने का प्रयास और तेज होगा.गन्‍ने के किसानों से पीएम मोदी ने कहा कि गन्‍ना उपजाने वाले किसानों के गन्‍ने से इथेनॉल बनेगा. आने वाले दिनों में गाडियों के इंधन में इथेनॉल मिलाकर प्रदूषण कम करने की दिशा में सरकार काम कर रही है. इससे गन्‍ने के किसानों को काफी लाभ होगा. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेसका नाम लिये बिना कहा कि उन्हें संसद की कार्यवाही में बाधा डालना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा में नहीं बोलने दिया जाता है, इसलिए जनसभा में अपनी बात कह रहे हैं.

अफसरोंकोसस्पेंडकरनेपरतकरार,ऑडइवेनकापूर्वाभ्यासविफल

नयीदिल्ली :दिल्ली सरकार के नौकरशाह दानिक्स कैडर के दो अधिकारियों के निलंबन के विरोध में आज सामूहिक अवकाश पर चले गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस निलंबन को अमान्य घोषित कर दिया है.अफसरों के हड़ताल पर जाने के कारण आज अरविंद केजरीवाल सरकार का कारों के लिए कल से लागू होने वाला ऑड इवन फार्मूला का पूर्वाभ्यास सफल नहीं हो सका. अरविंद केजरीवाल ने इस केंद्र व भाजपा पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सब केंद्र की साजिश है, उन्होंने कहा है कि आइएएस एसोसिएशन बीजेपी की बी टीम है. अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कारण ऑड इवन का दो घंटे का यह अभ्यास दस मिनट में ही खत्म हो गया. परिवहन मंत्री गोपाल राय भी इस अयोजन मेें विलंब से पहुंचे थे.

केजरी ने आज एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र व अफसरों को निशाना बनाया. केजरी ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी इन आॅफिसर व एलजी के कंधे पर बंदूक रख कर गोली चला रहे हैं. उन्होंने अफसरों के हड़ताल पर जाने से संबंधित विकल्पों पर सरकार विचार कर रही है. उन्होंने लिखा है कि सरकार भ्रष्टाचार व अवहेलना को सहन नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी लिखा है कि प्रोफेशनल व विषय विशेषज्ञ अफसरों को तैनात करने का समय आ गया है.

सातवीं बारअन्नाद्रमुक महासचिव चुनी गयीं जयललिता

चेन्नई : अन्नाद्रमुक की जेनरल कौंसिल मीटिंग में आज जे जयललिता को सातवीं बार पार्टी का महासचिव चुन लिया गया है. इस बैठक में 14 प्रस्तावों को पास किया गया, जिनमें से एक प्रस्ताव यह भी है कि भारत का विदेश मंत्रालय श्रीलंका की सरकार से मछुआरों के मुद्दे पर बात करे. बैठक में अन्नाद्रमुक ने आज पार्टी महासचिव और मुख्यमंत्री जे जयललिता को चुनाव संबंधी सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.


छत्तीसगढ़ : नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त

रायपुर :छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. निकाय चुनाव में भाजपा को पछाड़ते हुए कांग्रेस ने बाजी मार ली है. निकाय चुनाव में हुए 11 सीटों में भाजपा को मात्र तीन सीटें ही मिली, वहीं कांग्रेस ने 7 सीटों पर कब्‍जा जमा लिया.

नगरपालिका की चार सीटों में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं कांग्रेस ने चारों सीटों पर कब्‍जा कर लिया. नगर पंचायत की 6 सीटों पर बराबरी का मुकाबला रहा. तीन सीटें भाजपा की झोली में और तीन सीटों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

42 साल बाद भारतीय क्रिकेटर बना नंबर वन गेंदबाज

दुबई :भारतीय अॅाफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर 2015 के आखिर में आज जारी आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे. अश्विन ने नौ टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिये. इनमें से 31 विकेट उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में हासिल किये. वह बिशन सिंह बेदी के 1973 में नंबर एक रहने के बाद पहले भारतीय गेंदबाज हैं जो वर्ष के आखिर में शीर्ष पर रहे.

असल में आईसीसी हाल आफ फेम बेदी इससे पहले भारत के पहले गेंदबाज थे जो टेस्ट गेंदबाजी तालिका में शीर्ष पर रहे थे. भगवत चंद्रशेखर, कपिल देव और अनिल कुंबले अपने करियर के दौरान दूसरे स्थान पर रहे थे. यही नहीं अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की सूची में भी नंबर एक पर रहे. यह पिछले तीन वर्षों में दूसरा अवसर है जबकि अश्विन आलराउंडरों में शीर्ष पर रहे. अश्विन ने अपने करियर में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल किया है.

किशनगंज से लड़के का अपहरण

किशनगंज :नव वर्ष की संध्या किशनगंज वासियों के लिए दिल दहला देने वाली रही. शहर के पश्चिम पाली चौक से दिन-दहाड़े एक 16 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया. अपहृत सिद्धांत राय को छोड़ने के बदले अपहरणकर्ता 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. लड़के के परिजनों का कहना है कि कल शाम सात बजे सिद्धांत घरवालों को पास के चौक से घूमकर आने की बात कहकर निकला था. जब काफी देर बाद नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाईल पर फोन लगाया जो स्वीच ऑफ था.

अभी घरवाले पेशो-पेश में ही थे कि सिद्धांत के मोबाईल से अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पैसे नहीं देने पर सिद्धांत को जान से मारने की बात कही गयी. घटना के सामने आते ही जिला पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी कर शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बांग्लादेश : ब्लाॅगर हत्याकांड के दो दोषियों को मृत्युदंड की सजा

ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अहमद रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में आज दो विद्यार्थियों को मृत्युदंड सुनाया, जबकि प्रतिबंधित अंसाररुल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख समेत छह व्यक्तियों को अलग अलग अवधियों के लिए कैद की सजा सुनायी. करीब तीन साल पहले यहां ब्लागर की हत्या कर दी गयी थी. विशेष सुनवाई न्यायाधिकरण 3 के न्यायाधीश सैयद अहमद ने सात मुजरिमों की उपस्थिति में अपना फैसला सुनाया. जिन दो व्यक्तियों के लिए मृत्युदंड सुनाया गया है, उनमें से एक फरार चल रहा है.

नववर्ष पर राष्ट्रपति ने दी करुणा व सहिष्णुता की सीख

नयी दिल्ली :राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोगों से नववर्ष में नयी शुरुआत करने और शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण के लिए करुणा और सहिष्णुता की भावना का विकास करने को कहा. नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जाहिर की कि यह लोगों के लिए नयी शुरुआत करने और निजी एवं सामूहिक विकास के लिए नये संकल्प करने का अवसर होगा. उन्होंने कहा, ‘हम अपने अंदर प्रेम, करुणा, सहिष्णुता की भावना विकसित करने के साथ एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए काम करें जहां शांति और सौहार्द हो.’

वर्ष के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई :भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबार के दिन आज गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आजके कारोबारीसत्र के दौरान 157.51 अंक चढ़कर 26,117.54 के स्तर परऔर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.10 अंक चढ़कर 7,946.35 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स आजसुबहमें शुुरुआती कारोबारीसत्र के दौरान 36.08 अंक चढ़कर 25996.11 के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.25 अंक चढ़कर 7905.50 के स्तर पर पहुंच गया था.

अदनान सामी को मिली भारतीय नागरिकता

नयी दिल्ली :पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को पहली जनवरी से भारतीय नागरिकता प्रदान की गयी है. उन्होंने केंद्र से मानवीय आधार पर भारत में अपने दर्जे को कानूनी रुप देने का अनुरोध किया था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सामी कल से भारतीय नागरिक होंगे. आज की तारीख में वह तीन माह के वीजा विस्तार पर हैं जो उन्हें मंत्रालय से छह अक्तूबर को दिया गया था. पिछले कुछ सालों से भारत को अपना दूसरा घर बना चुके 46 वर्षीय गायक ने इस साल 26 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रतिवेदन देकर मानवीय आधार पर अपने ठहराव का अनुरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें