प्रभात खबर डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पेश कर रहा है, एक साथ, एक जगह दिन भर की 10 बड़ी खबरें. इसमें देश, विदेश, कारोबार व प्रदेशों की बड़ी खबरें हैं, जो आज मीडिया की सुर्खियां बनीं. आज की बड़ी खबरों में कांग्रेस की ही पत्रिका में पंडित नेहरू व सोनिया गांधी की आलोचना, 10 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को एलपीजी सब्सिडी नहीं देना, दादरी कांड पर आयी रिपोर्ट, गुड़गांव में लड़की को सरेराह अगवा करना, बिहार में नीतीश कुमार द्वारा कानून व्यवस्था पर अफसरों की बैठक, झारखंड में रघुवर दाससरकारद्वारा पेशरिपोर्ट कार्ड सहित अन्य दूसरीखबरेंशामिल हैं.तो, आप अपनी रुचि कीयासभी अहम खबरें एक साथ,एक जगह पढें.
कांग्रेस की ही पत्रिका में नेहरू सोनिया की किरकिरी
मुंबई : गैर तो गैर अपनों ने ही नेहरू गांधी परिवार पर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिससे पूरी पार्टी शर्मसार व बचाव में मुद्रा में खड़ी हो गयी है. कांग्रेस को उसी के मुखपत्रमें कश्मीर मामले पर जवाहरलाल नेहरू की नीति की आलोचना कियेजाने और सोनिया गांधी के पिता एक ‘‘फासीवादी सैनिक’ करार दिये जाने से शर्मसार होना पड़ा है. पार्टी अपने स्थापना दिवस पर सामने आए इस विवाद से असहज स्थिति में आगयी है. मालूम हो कि आज कांग्रेस का 131वां स्थापना दिवस है और इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में झंडोतोलन किया है. इस दौरान पार्टी के तमाम कद्दावर नेता भी मौजूद थे.
इस बीच दोपहर बाद खबर आयी कि संबंधित पत्रिका ने अपने कंटेंट एडिटर सुधीर जोशी को पद से हटा दिया है.
पार्टी के 131वें स्थापना दिवस पर इसकी मुंबई इकाई के मुखपत्र में छपे लेख में लेखक का नाम नहीं हैं.पर,यहकांग्रेस दर्शन नाम की यह पत्रिका पार्टी के तेजतर्रारनेतासंजयनिरूपम के संपादकत्वमेंछपती है. लेख में ‘‘कश्मीर, चीन और तिब्बत संबंधी मसलों’ के लिए नेहरू पर आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा एक अन्य लेख में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी पर विवादास्पद टिप्पणियां की गयी हैं. इसके कारण मुखपत्र के संपादक और कांग्रेस के नेता संजय निरूपम को मामले की जांच के आदेश देने पड़े और उन्होंने दावा किया कि उन्हें लेख की विषय वस्तु की कोई जानकारी नहीं थी. मीडिया को उनके शब्द थे : मैं तो इस पत्रिका का नाम मात्र का संपादक हूं, लेकिन संपादकीय टीम के जो सदस्य इसके लिए दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जायेगी.
10 लाख सालाना आय वालों को नहीं मिलेगी एलपीजी सब्सिडी
नयी दिल्ली : अगर आपकी आय 10 लाख से ज्यादा है ,तो आपको अब एलपीजी की सब्सिडी नहीं मिलेगी. सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब दस लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को सब्सिडी नहीं दी जायेगी उन्हें बाजार भाव के अनुसार ही सिलेंडर की कीमत चुकानी होगी.
सरकार द्वारा लागू किया गया नया नियम नये साल से मान्य होगा. सरकार का इसके पीछे तर्क है कि लोग इससे पहले ही अपनी सब्सिडी छोड़ देंगे लेकिन जो लोग अपनी मरजी से सब्सिडी नहीं छोड़ेंगे सरकार उन्हें यह सुविधा नहीं देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही देशवासियों से अपील की थी.
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में लड़की से गैंगरेप
देवघर :चलती ट्रेन में फौजियों द्वारा एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दुष्कर्म की इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोग सकते में हैं. घटना हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की है. जानकारी के अनुसार पीड़िता ट्रेन से लुधियाना जा रही थी. वह कोलकाता के एक वरीय अधिकारी की बेटी बतायी जाती है. अपने किसी फेसबुक फ्रेंड से मिलने वह लुधियाना जा रही थी. घर से किसी को बिना बताये निकली थी.
इसी क्रम में वह हावड़ा स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर ट्रेन के मिलिट्री बोगी में सवार हुई थी. पिता कोइसबात की जानकारी हुई तो रेल पुलिस को सूचना दी गयी. उसी सूचना पर पीड़िता को रात में ही मधुपुर स्टेशन में उतारा गया, जहाँ पीड़िता के बयान सुनते ही रेल पुलिस और आरपीएफ के होश उड़ गये. फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया है. रेल पुलिस और आरपीएफ मामले की छानबीन में जुटी है.
डीडीसीए पर बोले केजरीवाल, बीजेपी माफी की भीख मांग रही
नयी दिल्ली :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधने के लिए वह माफी नहीं मांगेगे और उनकी सरकार के पैनल ने किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है. भाजपा द्वारा जेटली के खिलाफ आरोप लगाने के लिए केजरीवाल से सार्वजनिक माफी की मांग करने के एक दिन बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘भाजपा माफी के लिए लगभग भीख मांग रही है, उसे उपकृत नहीं किया जाएगा.
उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में कहा कि जेटली के खिलाफ अभी तो जांच शुरू हुई है, उन्हें क्लीन चिट कहां मिली है. वहीं, इस मामले में कीर्ति झा आजाद ने आज सीबीआइ जांच की मांग की है.
गुड़गांव में युवती कादिनदहाड़े अपहरण, मुक्त, अपराधी धराये
गुड़गांव :आज सुबह लगभग 9.45 बजेहरियाणा के गुड़गाव स्थितडीएसडी कॉलज के सामने से किडनैप की गयी लड़की को छुड़ा लिया गया है. इस बात की जानकारी गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर ने दी. गौरतलब है कि आज सुबह लड़की का अपहरण कर लिया गया था. लड़की को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है. अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है कि उसका अपहरण करने वाले कौन लोग थे और उसे लेकर कहां गये थे. इस मामले में शाम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इराकी सेना ने आइएसआइएस को रमादी से खदेड़ा
बगदाद :आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ इराकी सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इराकी सेना ने रमादी से आईएस के आतंकियों को खदेड़ दिया है. साझा सैन्य अभियान कमान के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि सुरक्षा बलों ने रमादी शहर को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है तथा आज वहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया.
दादरी कांड : अखलाक के घर पर गौमांस नहीं बकरे का मांस था
गौतमबुद्ध नगर : दिल्ली से सटे दादरी में अखलाक नामक एक व्यक्ति की कुछ महीने पूर्व गौमांस के संदेह में पीटकर की गयी हत्या के मामले जांच रिपोर्ट आयी है. इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है किउक्त मांस गाय का नहीं, बकरे का था.
यह बात गौतमबुद्ध नगर वेटेनरी विभाग की रिपोर्ट में कही गयी है. वेटनरी विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस मटन की जांच की गयी है, वो गाय नहीं बकरे का था. साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच की पुष्टि के लिए सैंपल को फारेंसिक लैब में भेज दिया गया है.
बिहार : नीतीश ने कानून व्यवस्था पर अफसरों की ली क्लास
पटना :बिहार में एक फिर से हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं उफान पर है.इसीकेमद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में बढ़ते अपराध के मामलों को गंभीरता से लेते हुएआज गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई.सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नेदरभंगामें दोइंजीनियरों की दिन दहाड़े हत्या समेत हाल में घटित अन्य अपराधिक मामलों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी है.इसकेसाथ ही सीएम नीतीश ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की बातभी कही है.
झारखंड : रघुवर सरकारके एक साल के कामकाज का रिकार्ड पेश
रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री ने आज अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोख पेश किया.सीएम रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी का उल्लेख करते हुए कहा कि अब कालिमा छटने लगी है, निराश मन में नयी आस जगी है, आइए हम इस संकल्प को दोहराएं और झारखंड को विकसित राज्य बनायें.सीएम रघुवर दास ने कहा कि एक साल के काम का श्रेय मैं अपने मंत्रिपरिषद के सदस्य, मुख्य सचिव, सभी सचिव व राज्य की जनता काे देता हूं.
उन्होंने कहा कि राज्य व बाहर भी लोग कहते थे कि हमारे यहां के अफसर काम नहीं करते, लेकिन पिछले एक साल में विधायिका के साथ कार्यपालिका कसौटी पर खरी उतरी है. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में हमने जो काम किये हैं, उसमें अगले चार सालों की झलक मिलेगी.उन्होंने कहा कि अगले महीने केंद्रीय परिवहन मंत्री नौ हजार करोड़ के सड़क निर्माण व साहिबगंज में गंगा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
खेल : गौतम गंभीर ने धौनी से नहीं मिलाया हाथ, वीडियो वायरल
बेंगलुरु : महेंद्र सिंह धौनी की उपेक्षा करने वालों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है, जिसमें गौतम गंभीर उनकी उपेक्षा करते साफ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस मैच का है जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड और दिल्ली की टीम खेल रही थी. इस मैच में धौनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाये थे, लेकिन झारखंड की टीम दिल्ली से हार गयी थी.
दिल्ली की जीत के बाद गंभीर अपने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. खेल भावना के तहत खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ियों से भी हाथ मिलाते हैं. धौनी ग्राउंड में गंभीर के बिलकुल पास खड़े थे, लेकिन गंभीर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. आगे बढ़ते हुए धौनी ने गंभीर को देखा भी लेकिन गंभीर ने उनकी कॉल को महत्व नहीं दिया और अपनी टीम के खिलाड़ियों से ही हाथ मिलाते रहे.