नयी दिल्ली : भारत में दो साल से अधिक समय तक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने की पृष्ठभूमि में स्वास्थ्य मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज उम्मीद जतायी कि अगले साल भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से पोलियो उन्मूलन का प्रमाणपत्र मिल सकता है.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की निदेशक और स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनुराधा गुप्ता ने देश में पोलियो उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों पर संतोष जताते हुए कहा, उम्मीद है कि अगले साल भारत को पूरी तरह पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र मिल जायेगा. उन्होंने पिछले साल बिहार के दरभंगा में पोलियो का एक संदिग्ध मामला सामने आने की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि वह मामला बाद में गलत साबित हुआ.
हालांकि उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों में पोलियो के वायरस के प्रकोप का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों से इस वायरस के संक्रमण का खतरा बना रह सकता है जिसके लिए हमें सतर्क रहना होगा.
अधिकारी ने चीन का भी उदाहरण दिया जहां 1990 के दशक से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आने के बावजूद करीब दो साल पहले पश्चिमी चीन में फिर से इस समस्या को देखा गया.