हैदराबाद: तेलंगाना समर्थकों ने आंध्र प्रदेश से अलग ‘रायल-तेलंगाना’ राज्य बनाने के कथित प्रस्ताव का आज विरोध किया. प्रस्ताव में रायलसीमा क्षेत्र के कुल चार जिलों में से दो को तेलंगाना क्षेत्र में जोड़ने का प्रावधान है. इसके तहत अनंतपुर और कुर्नूल जिलों को तेलंगाना क्षेत्र में जोड़ने की बात है.
दो जिलों के कुछ कांग्रेसी नेता इस योजना के साथ आए हैं. कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के अनुसार अगर रायलसीमा के दो जिलों को तेलंगाना से जोड़ दिया गया तो कल्याण और खुशहाली की उनकी बेहतर संभावना होगी क्योंकि यह जल संसाधनों के बंटवारे जैसी कुछ समस्याओं का निराकरण करेगा.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद तक अभिगम्यता दोनों जिलों के युवकों को बेहतर अवसर प्रदान करेगी. रायल-तेलंगाना का प्रस्ताव तब सामने आया जब मीडिया में आई खबर में कहा गया कि केंद्र इस विकल्प पर विचार कर रहा है. एम कोदंडराम और अन्य तेलंगाना नेताओं ने कहा, ‘‘हम (मौजूदा आंध्र प्रदेश के) सिर्फ 10 जिले और हैदराबाद को चाहते हैं. हम रायल-तेलंगाना का विरोध करेंगे.’’