जम्मू-नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी के इस आह्वान को भाजपा की ‘‘दोहरी बयानबाजी’‘ करार देकर खारिज कर दिया कि इस मुद्दे पर बहस करायी जाए कि संविधान के अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर को कोई फायदा हुआ है या नहीं.
गौरतलब है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा हासिल है. जम्मू-कश्मीर और केंद्र में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह कहते हुए हैरत जतायी कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के बारे में पता भी या नहीं.
कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह से वे अनुच्छेद 370 और 371 के बारे में बातें करते हैं उससे मैं यह निष्कर्ष निकाल पा रहा हूं कि उन्होंने न तो भारत का संविधान पढ़ा है और न ही इसके विस्तार में जाने की जरुरत समझते हैं.’‘ तिवारी ने कहा कि दोनों अनुच्छेद ऐसे प्रावधान हैं जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में जोड़ते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘यह (मोदी का बयान) पूरी तरह उनकी (भाजपा की) दोहरी बयानबाजी दिखाता है. 10 साल पहले, 5 साल पहले, 1 साल पहले आप भाजपा को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की बात करते सुना करते थे. अब वे अनुच्छेद 370 पर बहस की बात कह रहे हैं.’‘