जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा का चुनाव मतदान आज शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.
मुख्यमंत्री ने आज जारी बयान में कहा है कि शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में चुनाव कार्य से जुडे राज्य के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके अथक प्रयासों से लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो पाया.