मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने पार्टी के कुछ नेताओं से आज-कल नाराज चल रहे हैं. ठाकरे ने पार्टी के नेताओं को कहा कि जिन नेताओं को नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, वे स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
उद्धव ने पत्रकारों से बोलते हुए कहा, मैं पार्टी में आस्तीन के सांप नहीं पाल सकता. इससे पहले भी ठाकरे पार्टी के नाराज नेताओं के बारे में इस तरह का बयान दे चुके हैं. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर बताया था.
इसी मामले को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है.