11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया की मां बोलीं, बिल पारित होने से खुश हूं, पर ज्योति को इंसाफ नहीं मिला

नयी दिल्ली : सोलह दिसंबर के बहुचर्चित नृशंस सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता (इस कांड में उसकी मौत हो गयी थी) के माता-पिता ने बहुप्रतीक्षित किशोर न्याय (संशोधन) विधेयक के पारित होने का यह कहते हुए स्वागत किया कि यह किशोरों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा लेकिन उन्होंने इस बात पर […]

नयी दिल्ली : सोलह दिसंबर के बहुचर्चित नृशंस सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता (इस कांड में उसकी मौत हो गयी थी) के माता-पिता ने बहुप्रतीक्षित किशोर न्याय (संशोधन) विधेयक के पारित होने का यह कहते हुए स्वागत किया कि यह किशोरों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा लेकिन उन्होंने इस बात पर अफसोस प्रकट किया कि उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिला.

लड़की की मां आशा देवी ने संसद के बाहर कहा, ‘‘वैसे तो हम संतुष्ट हैं कि संशोधन पारित हो गए हैं और इससे जघन्य अपराध कीपीड़िताओं को न्याय पाने में मदद मिलेगी लेकिन इस बात का दुख है कि हमारी बेटी ज्योति को इंसाफ नहीं मिला. सबसे अधिक क्रूर रहा किशोर अपराधी हमारी बार बार की अर्जियों और मांग के बावजूद रिहा हो गया.
‘लड़कीके पिता बद्री सिंह पांडे ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात हुई है. हमारे प्रयास से कुछ नतीजे तो आए. इस मामले में किशोर अपराधी को रिहा कर प्रशासन ने गलत संदेश दिया है लेकिन नया कानून किशोरों को महिलाओं के खिलाफ ऐसा अपराध करने से रोकेगा. ‘
सदस्य जब किशोर न्याय संशोधन विधेयक पर बहस कर रहे थे तब दोनों पति-पत्नी ने राज्यसभा की दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही देखी . उन्होंने इस विधेयक को पारित कराने में सहयोग की मांग को लेकर सुबह केंद्रीय संसदीय कार्यराज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भेंट की थी. दोनों सैकडों युवकों ओर कार्यकर्ताओं के साथ पिछले तीन दिनों से जंतर मंतर और इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस विधेयक को पारित कराने एवं बाकी चार मुजरिमों को मृत्युदंड देने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें