11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया कांड का जुवेनाइल आरोपी हो गया है जिहादी!

नयी दिल्ली : दिल्ली के निर्भया बलात्कार कांड के जुवेनाइल आरोपी की रिहाई के खिलाफ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी द्वारा दायर की गयी याचिका पर आज दिल्ली हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. उल्लेखनीय है कि इस घटना के समय बाल अपराधी रहा वह लड़का अब बालिग हो चुका है और 15 दिसंबर को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के निर्भया बलात्कार कांड के जुवेनाइल आरोपी की रिहाई के खिलाफ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी द्वारा दायर की गयी याचिका पर आज दिल्ली हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. उल्लेखनीय है कि इस घटना के समय बाल अपराधी रहा वह लड़का अब बालिग हो चुका है और 15 दिसंबर को उसकी रिहाई पूर्व से तय है. उधर, केंद्र ने भी मांग की है कि उस जुवेनाइल को अभी तबतक बाल सुधार गृह में रखा जाना चाहिए, जबतक उसकेपुनर्वास कीयोजना तयनकर लीजाये. केंद्र सरकार ने कहा है कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाये कि वह सुधर गया है, तबतक उसकी रिहाई उचित नहीं होगी.
अदालत में सुनवाई के बाद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि जबतक उसकी मंशा के बारे में पता नहीं लगता है, तबतक उसे रिहा नहीं किया जाना चाहिए. यह तय होना चाहिए कि उसे कोई संस्था या मैनेजमेंट कमेटी रखे. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे विश्वस्त सूत्रों से मालूम हुआ है कि वह अब जिहादी हाे गया है.
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए नृशंस बलात्कार कांड के जुवेनाइल दोषी की रिहाई जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के मुताबिक 15 दिसंबर कोहोना है. शुक्रवार कोभाजपा नेता स्वामीनेअदालत में याचिका दायर कर उसकी रिहाई पर रोक लगानेकीमांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कहा था कि 16 दिसंबर के जुवेनाइल दोषी को तब तक रिहा नहीं किया जाये जब तक यह इस बात के लिए आश्वस्त नहीं हो जाया जाये कि वह अब सुधर गया है.
क्या सुधार गृह में बिगड़ गया है जुवेनाइल अपराधी?
निर्भया बलात्कार कांड के जुवेनाइल अपराधी के रिहाई की अबतक सबसे बड़ी शर्त यह है कि क्या वह सुधर गया है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह सुधार गृह में दूसरे जुवेनाइल अपराधियों के साथ रह कर कट्टर हो गया है. आज सुब्रमण्यन स्वामी ने भी कहा कि वह सुधार गृह में रह कर जेहादी हो गया. सूत्रों के अनुसार, आइबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जेल में वह दिल्ली विस्फोट कांड के दोषी के सात रहा, जिससे उसके अंदर कट्टरता आ गयी है और जिहादी हो गया है.
निर्भया की मां के सवाल
उधर, निर्भया की मां पहले कह चुकी हैं कि उन्हें जितना उसके छूटने का दुख नहीं है, उससे ज्यादा इस बात का दुख है कि अब भी देश में इतनी घटनाएं हो रही हैं उसमें सरकार क्या कर रही हैं. वो कह चुकी हैं कि सरकार क्या कर रही है अबतक इतने केस हुए हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल होने को है लेकिन अभी तक इस मामले में सजा नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें