* असम में शर्मनाक घटना के बाद लोग उतरे सड़कों पर
गुवाहाटी : असम के लखीमपुर जिले में महिला से गैंग रेप करने के बाद आरोपियों ने पीड़िता की आंखें निकाल ली. बाद में ऑटो से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना गत शुक्रवार की है. पुलिस के मुताबिक महिला अपनी छह वर्षीय बेटी को लेने के लिए ऑटो में सवार होकर स्कूल जा रही थी. उसी ऑटो में पहले से चार लोग बैठे थे. सभी ने महिला के साथ रेप किया. बाद में मारा-पीटा.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बोगीनाड़ी पुलिस स्टेशन से 55 मीटर दूर आरोपियों ने पीड़िता को ऑटो से धक्का दे दिया. स्थानीय लोगों ने आरोपियों को महिला को धक्का देते हुए देख कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भरती कराया.
हालत गंभीर होने के कारण पीड़िता को गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी. सोमवार को महिला संगठन और स्थानीय लोग महिला के शव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर बैठ गये और न्याय की मांग की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.