बेंगलूर : केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आज कहा कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कहने पर अपने पद पर बने हुए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि एक सीमा के आगे वह तेलंगाना के गठन का विरोध नहीं कर सकते.
एकीकृत आंध्र प्रदेश के प्रबल प्रवक्ता राजू ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और तेलंगाना के गठन के कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले का विरोध किया था. राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंह ने दो अलग अलग मौकों पर उनसे कहा कि मानव संसाधन विकासमंत्रालयएक महत्वपूर्ण मंत्रालय है और इसका कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए तथा उन्होंने अपील की कि उन्हें (राजू) को अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखना चाहिए.
उन्होंने यहां राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) पर उच्च शिक्षा मंत्रियों के अखिल भारतीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, इसलिए, मैंने फैसला किया कि मुझे मंत्री (राजू) के परेशान होने के कारणमंत्रालयके कामकाज को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए.
उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री पर अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए दबाव बनाएंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, राजू ने कहा, मैं लगातार अपना काम कर रहा हूं.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि तेलंगाना एक हकीकत बनने जा रहा है और वह एक असहाय स्थिति में हैं , राजू ने कहा, यदि पार्टी (कांग्रेस) की इच्छा है सरकार की इच्छा है (तेलंगाना बनाने की) , तो एक सीमा के बाद मैं विरोध नहीं कर सकता. हालांकि मैं जनता की भावनाओं को उठाता रहूंगा जो कि मैं लगातार कर रहा हूं.