17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटरक्षक बल ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को बचाने के लिए शुरु किया ऑपरेशन ओलिवर

केंद्रपाडा : समुद्र में पाए जाने वाले ‘ओलिव रिडली’ कछुओं के प्रजनन सत्र के दौरान उनके लिए ओडिशा के गाहिरमाथा समुद्री क्षेत्र में अस्थाई निवास सुनिश्चित करने के लिए तटरक्षक बल ने अपने वार्षिक अभियान के तहत ‘ऑपरेशन ओलिवर’ शुरु कर दिया है. तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट(अभियान )जेवी पॉल ने बताया कि वन विभाग […]

केंद्रपाडा : समुद्र में पाए जाने वाले ‘ओलिव रिडली’ कछुओं के प्रजनन सत्र के दौरान उनके लिए ओडिशा के गाहिरमाथा समुद्री क्षेत्र में अस्थाई निवास सुनिश्चित करने के लिए तटरक्षक बल ने अपने वार्षिक अभियान के तहत ‘ऑपरेशन ओलिवर’ शुरु कर दिया है.

तटरक्षक बल के डिप्टी कमांडेंट(अभियान )जेवी पॉल ने बताया कि वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान के तहत कछुओं का संरक्षण कार्यक्रम जोरों से चल रहा है और कछुआ संरक्षण क्षेत्र में अवैध रुप से मछली पकड़े जाने पर नजर रखी जा रही है.तटरक्षक विलुप्तप्राय प्रजाति को 24 घंटे संरक्षण उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है.

अपने जहाजी बेडे के अतिरिक्त इसने एक डोर्नियर विमान को भी ऑपरेशन ओलिवर के काम में लगा दिया है. तटरक्षक ने मछुआरा समुदायों से भी बात की है और उन्हें रिडली के प्रजजन के दौरान मछली पकड़ने को लेकर आगाह किया है.डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि मछली पकड़ने वाले वाहनों और जाल की चपेट में आकर प्रजनन के लिए क्षेत्र में पहुंचने वाले बहुत से कछुए मारे जाते हैं.

क्योंकि कछुओं ने प्रजनन प्रक्रिया के लिए बड़ी संख्या में पहुंचना शुरु कर दिया है, इसलिए संबंधित जलीय क्षेत्र पर नजर रखने के लिए एक विमान को काम में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें