14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल ने ईरान परमाणु समझौते पर निशाना साधा

यरुशलम : इस्राइल ने ईरान और दुनिया की प्रमुख पांच ताकतों के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुए समझौते पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ईरान के ‘धोखे’ पर आधारित ‘खराब समझौता’ है. इस्राइल के आर्थिक मामलों के मंत्री नफताली बेनेत ने ‘आर्मी रेडियो’ से कहा, ‘‘इस्राइल खुद को इस बहुत […]

यरुशलम : इस्राइल ने ईरान और दुनिया की प्रमुख पांच ताकतों के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुए समझौते पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ईरान के ‘धोखे’ पर आधारित ‘खराब समझौता’ है.

इस्राइल के आर्थिक मामलों के मंत्री नफताली बेनेत ने आर्मी रेडियोसे कहा, ‘‘इस्राइल खुद को इस बहुत खराब समझौते से बाध्य नहीं देखता है.’’ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे इस्राइली खुफिया मंत्री युवाल स्तेनित्ज ने दुनिया के कई देशों द्वारा इस समझौते का स्वागत किए जाने को खारिज करते हुए कहा कि इसका जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है.

इससे पहले इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतानयाहू ने जिनिवा शहर में ऐतिहासिक समझौता होने के कुछ घंटे बाद जारी एक बयान में कहा, ‘‘यह खराब समझौता है जो ईरान को वह प्रदान करता है जो वह चाहता था जिसमें प्रतिबंधों को आंशिक रुप से हटाना तथा उसके परमाणु कार्यक्रम के आवश्यक हिस्से को बनाये रखना शामिल है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें