बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए आज कहा कि कोई भी अन्य पार्टी कांग्रेस से अधिक जहरीली नहीं हो सकती क्योंकि वह करीब आधी सदी से उसी पर फल फूल रही है जिसे उन्होंने ‘‘सत्ता का जहर’’ कहा था.
सोनिया ने एक दिन पहले ही कहा था कि भाजपा जहरीले लोगों की पार्टी है. मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एकबार स्मरण करते हुए कहा था कि उनकी मां सोनिया ने सत्ता की तुलना जहर से की थी.
मोदी ने कहा, ‘‘मैडम के शहजादे ने एक बार जयपुर में कहा था कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि सत्ता जहर है. उन लोगों ने स्वतंत्रता के बाद देश पर करीब 50 वर्षों तक शासन किया..तो जहर का स्वाद अधिक समय तक किसने चखा..वह कांग्रेस थी..तब(कांग्रेस से )अधिक जहरीला कौन हो सकता है.’’
राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान को वसुंधरा राजे की सरकार ही कल्याण कर सकती है. कांग्रेस ने राज्य को बीमार कर दिया है.
मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, कांग्रेस दलितों,गरीबों,पीडितों और आदिवासियों से केवल वोट मांगती है. राहुल को आडे हाथों लेते हुए कहा कि शहजादे गरीबों की बात करते हैं और उन्हें अपने पड़ोस की गरीबी नहीं दिखाई देती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है और इस धोखेबाज को माफ नहीं करना चाहिए. गौरतलब हो कि आज मोदी की राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली थी और इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया.