नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में नामित कंपनियों के वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए इटली, मारिशस और ट्यूनीशिया को न्यायिक आग्रह भेजा है.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने वित्तीय लेनदेन, कथित बिचौलियों की बैठकों और भारतीय तथा ट्यूनीशियाई कंपनियों में उनके हितों की जानकारियों के लिए अनुरोध पत्र (लेटर्स रोगैटरी) भेजे. भारत को 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति में कथित भ्रष्टाचार के लिए इतालवी फर्म फिनमेकानिका के शीर्ष अधिकारी और उसकी ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी अगस्तावेस्टलैंड के खिलाफ इटली में मामला चल रहा है.