नयी दिल्ली: दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की खातीर अभिनेता सैफ अली खान बाइक रैली करेंगे.उत्तरी जिले के नोडल ऑफिसर ऑफ सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन और इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (एसवीईईपी) के साथ मिलकर सैफ ‘बुलेट राजाज फॉर कॉज : लेट्स थंडर फॉर बेटर डेमोक्रेसी’ नाम की इस रैली में हिस्सा लेंगे. सैफ की एक्शन और हंसी-ठहाकों से भरपूर फिल्म ‘बुलेट राजा’ जल्दी ही रिलीज होने वाली है.
इस रैली में सैफ, फिल्म की अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक तिगमांशू धूलिया हिस्सा लेंगे. यह दोपहर 12 बजे से शुरु होकर शाम चार बजे तक चलेगी.