11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चव्हाण दिल्ली आएंगे या नहीं मुझे नहीं पता:शिन्दे

नयी दिल्ली : कैबिनेट के आगामी फेरबदल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को केंद्र में लाये जाने की खबरों पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. शिन्दे ने इस संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मुझे खुद […]

नयी दिल्ली : कैबिनेट के आगामी फेरबदल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को केंद्र में लाये जाने की खबरों पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

शिन्दे ने इस संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मुझे खुद नहीं पता क्योंकि किसी ने मुझसे बात नहीं की है. कम से कम कोई मुझसे बात तो करे. मुझसे कुछ नहीं पूछा गया.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या चव्हाण को केंद्र में लाया जाएगा और क्या उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इसे स्वीकारेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं महाराष्ट्र में पैदा हुआ और मेरी परवरिश वहीं हुई. मुझे महाराष्ट्र पर गर्व है.’’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में पवन कुमार बंसल के रेल मंत्री और अश्वनी कुमार के कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो चला था कि चव्हाण को केंद्र में लाने का प्रयास हो सकता है. फिलहाल रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी को और कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें