नयीदिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने कथित फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की न्यायिक हिरासत की अवधि आज 15 दिसंबर तक के लिये बढा दी. बंद कमरे में हुई कार्यवाही के दौरान तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार के सामने राजन को पेश किया गया़ अदालत सूत्रों के मुताबिक, न्यायाधीश ने उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि 15 दिसंबर तक बढा दी.
सीबीआई ने एक अर्जी दायर कर कहा था कि राजन को उसके प्रतिद्वंद्वियों से गंभीर खतरा है और उसे खुली अदालत में पेश करना ‘अत्यधिक असुरक्षित’ हो सकता है. इसी वजह से हिरासत की कार्यवाही के लिए उसे व्यक्तिगतरूप से अदालत में पेश नहीं किया गया. इस मामले के सिलसिले में राजन को 19 नवंबर को उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 27 साल तक फरार रहने के बाद 55 वर्षीय गैंगस्टर को निर्वासित किया गया था़ उसका असली नाम राजेन्द्र सदाशिव निखलजे है. राजन को फर्जी पासपोर्ट मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. भगोडे आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के करीबी सहयोगी रहे राजन को दिल्ली और मुंबई में हत्या, उगाही और मादक पदार्थ की तस्करी करने के 70 से अधिक मामलों में सुनवाई के लिए देश वापस लाया गया है.
बाली में 25 अक्तूबर को उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने उसे शीघ्र निर्वाचित करने के लिये दबाव बनाया था.