श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सेना के काफिले पर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में एक जवान घायल हो गया.सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने यहां से 80 किलोमीटर दूर द्रुगमुल्ला के नजदीक कुपवाड़ा-हंडवारा राजमार्ग पर सेना के काफिले पर गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि उग्रवादी घटनास्थल से भाग गए. अधिकारी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अब तक किसी उग्रवादी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.