पुणे : एक महिला को पांच साल के अपने सौतेले बेटे को बिस्तर गीला करने पर लोहे की गरम छड़ों से दागने और उल्टा लटका देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार इस नाबालिग लड़के को बिस्तर गीला करने की उसकी आदत को लेकर दंडित करने के लिए उसकी सौतेली मां मंजू और बाप विजय ने लोहे की गरम छड़ों से दाग दिया और उल्टा लटकाकर बांध दिया.
बच्चे को इस स्थिति से उबारने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. लोहेगांव में मंजू और विजय ने बच्चे को तीन नवंबर को घर में बंद कर दिया था. उसकी चीख पुकार सुनने के बाद पड़ोसियों को उसके साथ की जाने वाली इस अमानवीय हरकत का पता चला और फिर पुलिस ने हस्तक्षेप किया.मंजू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका पति भाग गया. इस दंपति के खिलाफ भादसं एवं किशोर न्याय अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गोलू का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह गहरे सदमे की हालत में है.