मुंबई : आसमान को गूंजा देने वाले ‘सचिन सचिन’ के शोर और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से मिले गार्ड आफ आनर के बीच सचिन तेंदुलकर जब अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलने वानखेड़े स्टेडियम में उतरे तो दर्शकों में जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा. भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई पारी को चाय से पहले ही 182 रन पर समेट दिया. जवाब में भारत ने भी दो विकेट जल्दी गंवा दिये जिससे सचिन पहले ही दिन बल्लेबाजी के लिये उतरे.
मुरली विजय के आउट होने के बाद जैसे ही सचिन ने मैदान का रुख किया, दर्शकों के समूह से ‘सचिन सचिन’ का शोर गूंजने लगा. मैदान पर विशाल स्क्रीन पर संदेश लिखा था. ‘ अपनी पलक भी मत झपकाइये.’’ सचिन ने सीमारेखा की ओर झुककर सजदा किया और फिर आसमान की तरफ देखा. कैरेबियाई टीम ने कतारबद्ध होकर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया. तेंदुलकर ने अपने बल्ले पर तिरंगे की ग्रिप लगा रखी थी. सचिन का परिवार, करीबी मित्र और कोच रमाकांत आचरेकर भी इस मौके पर मौजूद थे.