नयी दिल्ली : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की निजी जिंदगी परप्रकाशित किताब को लेकर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस ने प्रेस के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि जयपुर पुलिस ने किताब छापने वाले प्रेस पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने वसुंधरा राजे से संबंधित 10 हजार किताबों की प्रतियों को जब्त कर लिया.
वसुंधरा राजे पर छपीइस किताब में उनकी जिंदगी के बारे कई बातें लिखा गया है. इसके साथ-साथ बहुत सारी तस्वीरें छापी गईं हैं. किताब में प्रकाशक और लेखक के नाम को गौण रखा गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.